IPL 2020: Mayank Agarwal becomes first Indian to hit century in major tournaments | Oneindia Sports

2020-09-28 46

Kings XI Punjab opener Mayank Agarwal who scored his maiden Indian Premier League ton in a losing cause against Rajasthan Royals, but despite his team Lost the match but Agarwal managed to achieve a big record under his name, as he becomes the first Indian batsmen to score century in all major domestic tournaments.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का मैच नंबर 9 किंग्स XI पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, ये मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीत कर सभी का दिल जीत लिया। मैच में राजस्थान रॉयल्स चेस के दौरान 17 ओवर का मैच में जीत के दूर दूर तक नज़दीक नहीं थी लेकिन उसके बाद राहुल तेवतिया ने कमाल की पारी खेल कर रॉयल्स को एक यादगार जीत दिला दी। इस मैच का नतीजा भले ही किंग्स XI पंजाब के फेवर में ना गया हो लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल के लिए ये मैच यादगार बन गया। इस मैच में मयंक अग्रवाल ने वो कर दिखाया जो आज तक भारत का कोई बल्लेबाज़ नहीं कर पाया।

#IPL2020 #KXIPvsRR #MayankAgarwal